मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana Assembly Session: हरियाणा में खरखौदा की तर्ज पर बसेंगे दस नये औद्योगिक शहर

01:39 PM Nov 13, 2024 IST
सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। फोटो एक्स अकाउंट सीएमओ

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 13 नवंबर

Advertisement

Haryana Assembly Session: हरियाणा की नायब सरकार ने हालिया विधानसभा चुनावों में किए वादों को धरातल पर उतारने की तैयारी कर ली है। बुधवार को हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय के अभिभाषण में इसकी साफ झलक देखने को मिली। सरकार ने अभिभाषण में अपने कई वादों को शामिल किया है। इनमें दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी के अलावा खरखौदा (सोनीपत) की तर्ज पर हरियाणा में दस नये औद्योगिक शहर विकसित करने का ऐलान कर दिया है।

20 पेज के अभिभाषण को राज्यपाल ने 39 मिनट में पढ़ा और इस दौरान स्वास्थ्य, युवा, किसान, इंफ्रास्ट्रक्चर सहित कई मुद्दों पर सरकार का विजन रखा। प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने को एेतिहासिक बताते हुए राज्यपाल ने यह भी कहा कि प्रदेश के लोगों ने क्षेत्रवाद और परिवारवाद की संकीर्ण सोच से ऊपर उठकर सरकार को चुना है। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा-पत्र में राज्य में दस नये औद्योगिक शहर विकसित करने का वादा किया था।

Advertisement

नायब सरकार ने अभिभाषण में इसे शामिल करके अपना एजेंडा स्पष्ट कर दिया है। खरखौदा में स्थापित आईएमटी में मनोहर सरकार के कार्यकाल के दौरान ही मारुति को अपना सबसे बड़ा प्लांट लगाने के लिए जमीन दी जा चुकी है। इसी तरह यहां सुजुकी द्वारा भी दोपहिया वाहनों का उत्पादन किया जाएगा। इन दो बड़े प्रोजेक्ट्स की वजह से इस एरिया की तस्वीर बदलने लगी है। इसी तर्ज पर अब सरकार ने दस नये आैद्योगिक शहर विकसित करने का फैसला लिया है।

हर शहर से आसपास के 50 हजार से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे। सरकार ने अकेले इन दस शहरों के माध्यम से पांच लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मुहैया करवाने का लक्ष्य रखा है। रोहतक में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ईवी पार्क विकसित किया जाएगा। रोहतक आईएमटी में पहले से कई बड़ी कंपनियों ने अपने प्लांट्स लगाए हुए हैं। ईवी वाहनों को राज्य सरकार बढ़ावा दे रही है। इसके लिए सब्सिडी का भी फैसला किया हुआ है। नई दिल्ली से नजदीक होने की वजह से रोहतक में ईवी पार्क विकसित करने का निर्णय लिया है।

पंचकूला और फरीदाबाद में नायब सरकार आईटी पार्क विकसित करेगी। इनके साथ ही, यहां डॉटा सेंटर भी बनाए जाएंगे। सोनीपत में विश्वस्तरीय लॉजिस्टिक हब बनाया जाएगा। इसी तरह पलवल में सरकार ने इंडस्ट्रीयल मॉडल पार्क बनाने का ऐलान किया है। झज्जर में फुटवियर पार्क बनाया जाएगा। यहां बता दें कि बहादुरगढ़ में पहले से ही फुटवियर से जुड़ी कई कंपनियां कार्यरत हैं। यहां फुटवियर इंडस्ट्री को और बढ़ावा दिया जाएगा। हिसार में औद्योगिक कलस्टर नायब सरकार स्थापित करेगी।

जीटी रोड के कुरुक्षेत्र मंे सूरजमुखी तेल की मिल सरकार स्थापित करेगी। वहीं अहीरवाल के रेवाड़ी में सरकारी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी सरसों तेल की मिल स्थापित होगी। दरअसल, दक्षिण हरियाणा में सरसों की सबसे अधिक खेती होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां सहकारी सरसों मिल लगाने का निर्णय लिया है। सरकार ने तय किया है कि ‘मुद्रा’ योजना के अतिरिक्त अन्य पिछड़ा वर्ग के सभी उद्यमियों के भी अब 25 लाख रुपये तक के ऋण की गारंटी सरकार द्वारा दी जाएगी।

Advertisement
Tags :
Governor's AddressHaryana Assembly Sessionharyana newsHindi NewsNayab Singh Sainiनायब सिंह सैनीराज्यपाल अभिभाषणहरियाणा विधानसभा सत्रहरियाणा समाचारहिंदी समाचार