For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Assembly Session:  नूंह से गुरुग्राम-फरीदाबाद व सोहना की सड़क पर हुआ विवाद

02:31 PM Mar 18, 2025 IST
haryana assembly session   नूंह से गुरुग्राम फरीदाबाद व सोहना की सड़क पर हुआ विवाद
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 18 मार्च

Advertisement

Haryana Assembly Session:  एनसीआर एरिया में गुरुग्राम से फरीदाबाद तथा फरीदाबाद से सोहाना तक की सड़कों पर ट्रैफिक समस्या, टोल प्लाजा पर लगाने पर जाम व टोल की दरों को लेकर मंगलवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बड़ा मुद्दा उठा। नूंह विधायक आफताब अहमद के ट्रैफिक जाम के आरोपों पर पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि टोल पर फॉस्ट टैक सुविधा शुरू होने के बाद यह समस्या नहीं रही है।

आफताब जब बार-बार यह मुद्दा उठाते रहे तो उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने आफताब अहमद की समस्या और मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि फरीदाबाद-सोहना की सड़क की चौड़ाई काफी कम है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि ये दोनों ही सड़कें रिलायंस के पास हैं। राव ने कहा – जब मैं पीडब्ल्यूडी मंत्री था तो विभाग के खर्चे पर 45 करोड़ से अधिक लगातार इस सड़क पर फ्लाईओवर भी बनवाया था। उन्होंने कहा कि इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के साथ-साथ टाेल प्लाजा पर इमरजेंसी लेन बनाने की दिशा में सरकार कदम उठाएगी।

टोल की दरों पर भी आफताब से सवाल उठाए। इस पर रणबीर गंगवा ने कहा कि टोल का एग्रीमेंट कांग्रेस सरकार के समय हुआ था। कंपनी के साथ 2026 तक का एग्रीमेंट पहले ही किया हुआ है।

उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश रहेगी कि 2026 के बाद टोल को खत्म किया जाए। आफताब अहमद द्वारा गुरुग्राम-फरीदाबाद की सड़क को फोर लेन से सिक्स लेन तथा सोहना-फरीदाबाद सड़क की चौड़ाई को पीडब्ल्यूडी मंत्री ने तो बढ़ाने की बात नहीं कही लेकिन कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने इसको लेकर आश्वासन दिया।

चेक बाउंस की होगी जांच

बरोदा विधायक इंदूराज नरवाल ने विधायक आदर्श नगर एवं ग्राम योजना के अंतर्गत पांच करोड़ के कार्य पूरे नहीं होने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि विधानसभा में उनके द्वारा सवाल लगाए जाने के बाद अधिकारियों ने सरपंचों को चेक जारी कर दिए। चार गांवों के चेक बाउंस भी हो गए।

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि बाउंस हुए चेक की सरकार जांच करवाएगी। मंत्री ने यह भी बताया कि कुल 72 स्वीकृत कार्यों में से 58 पूरे हो चुके हैं। इस पर इंदूराज नरवाल ने कहा कि उनके पास जो लिखित में जवाब आया है, उसमें 31 कार्य पूरे होने की बात कही गई है।

पृथला में अभी कॉलेज नहीं

कांग्रेस विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया ने पृथला हलके के अलावलपुर गांव में कॉलेज निर्माण की मांग उठाई। शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने कहा कि पलवल में कई कॉलेज हैं। इनमें काफी सीटें खाली पड़ी हैं। इस पर तेवतिया ने कहा कि उनके हलके के 104 गांव हैं और एक भी कॉलेज पूरे निर्वाचन क्षेत्र में नहीं है।

ढांडा ने स्वीकार किया कि पृथला मंे कालेज नहीं है। जब तेवतिया ने ट्रैफिक जाम की समस्या से कॉलेज जाने में देरी का मुद्दा उठाया तो सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि सड़क इस समस्या का समाधान कराएगी। बेटियों व विद्यार्थियों को कॉलेज जाने में कोई परेशानी नहीं आने देंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement