योगमय हुआ हरियाणा विधानसभा प्रांगण
चंडीगढ़, 10 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा विधानसभा का परिसर मंगलवार को योगमय दिखाई दिया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश के विधायकों और विधानसभा के अधिकारियाें, कर्मचारियों ने योग किया। हरियाणा योग आयोग और आयुष विभाग की समर्पित टीम ने यह योग प्रोटोकॉल करवाया। विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने शुभकामनाएं देते हुए सभी से 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल होने का आह्वान किया। यह योग अभ्यास सत्र सकारात्मक ऊर्जा, सहभागिता और स्वस्थ जीवनशैली के संदेश के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने योग प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विभिन्न आसन, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास किया और सभी उपस्थित लोगों को भी नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि योग भारत की अमूल्य धरोहर है, जो केवल शारीरिक स्वास्थ्य का साधन नहीं, बल्कि जीवन को पूर्ण रूप से संयमित और संतुलित बनाने का माध्यम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से पूरी दुनिया ने भारत की इस प्राचीन विद्या को अपनाया है। हम सबका दायित्व है कि योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ जरूरी बैठक के कारण इस कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि मन, आत्मा और शरीर के समन्वय का विज्ञान है। कल्याण ने सभी नागरिकों से अपील की कि 21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस में अधिक से अधिक भाग लें।
कार्यक्रम में हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार डॉ. राजकुमार ने प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया।
उन्होंने अपने प्रशिक्षकों के साथ मिलकर उपस्थित प्रतिभागियों को आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित योग प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न आसनों और प्राणायाम का अभ्यास करवाया।
सीएम नायब सैनी के साथ विधायकों और स्टाफ ने किया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल का अभ्यास

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए आयुष विभाग के योग सहायकों के साथ बातचीत करके उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि योग सहायकों द्वारा गांव-गांव इन आयोजनों को करके योग के संदेश को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है यह प्रशंसनीय कार्य है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने योग सहायकों से अपील की कि वे बढ़ चढ़कर इस आयोजन में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करें ताकि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन सफल हो सके और प्रदेश इस क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर सके।