For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Assembly Budget Session : बजट सत्र से पहले राज्यपाल से मिले स्पीकर, अभिभाषण से शुरू होगा सत्र

06:37 PM Mar 05, 2025 IST
haryana assembly budget session   बजट सत्र से पहले राज्यपाल से मिले स्पीकर  अभिभाषण से शुरू होगा सत्र
बुधवार को चंडीगढ़ में राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय से मुलाकात करते स्पीकर हरविन्द्र कल्याण
Advertisement

चंडीगढ़, 5 मार्च (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Advertisement

Haryana Assembly Budget Session : हरियाणा विधानसभा के 7 मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले बुधवार को स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार भेंट की। बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से ही होगी। स्पीकर ने सत्र की तैयारियों को लेकर राज्यपाल से चर्चा की। संविधान व संसदीय प्रणाली में राज्यपाल के अभिभाषण का विशेष महत्व है। इस क्षण को गरिमामय पूर्ण ढंग से भी देखा जाता है।

वहीं दूसरी ओर, बजट सत्र का कार्यक्रम तय करने के लिए बृहस्पतिवार को स्पीकर की अध्यक्षत में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी। बैठक में सत्र की अवधि तय होगी। बजट पेश करने की तारीख में बदलाव किया जा सकता है। सरकार द्वारा तय किए गए संभावित कार्यक्रम में वित्त मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 13 मार्च को बजट पेश करेंगे। 13 को पूजन वाली होली और 14 मार्च को दुल्हंडी (फाग) है। ऐसे में बजट पेश करने की तारीख में बदलाव भी किया जा सकता है।

Advertisement

स्पीकर हरविन्द्र कल्याण बिजनेस एडवाइजरी कमेटी के पदेन अध्यक्ष हैं। सीएम नायब सिंह सैनी, ऊर्जा मंत्री अनिल विज, संसदीय कार्य मंत्री महीपाल ढांडा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा झज्जर विधायक गीता भुक्कल कमेटी में बतौर सदस्य शामिल हैं। डिप्टी स्पीकर डॉ़ कृष्ण लाल मिढ्ढा, हिसार से निर्दलीय विधायक व पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल तथा रानियां से इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल हैं।

राज्यपाल से मुलाकात के बाद सत्र को लेकर स्पीकर ने कहा कि बृहस्पतिवार की शाम 3 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक के लिए सभी दलों को सूचना भेजी जा चुकी है। बैठक में सत्र की कार्यवाही, उत्पादकता बढ़ाने पर भी विचार होगा तथा अन्य विषयों पर भी चर्चा होगी। इसके लिए सत्र के दौरान सदन की गरिमा व अनुशासन बना रहे तथा जनहित के विषयों पर सार्थक चर्चा हो पाये, यह बिन्दु भी चर्चा के विषय होंगे।

उन्होंने कहा कि सभी दलों से आग्रह किया जाएगा कि वे तथ्यों पर आधारित तैयारी के साथ सत्र में भाग लेंगे तो तथा प्रदेश के विकास को लेकर गंभीरता से सदन में विचार हो सकेगा। इसके बाद शाम 4 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी। कमेटी के सभी सदस्यों को भी इस बारे में सूचित किया जा चुका है। बैठक में पूरे बजट सत्र के दौरान होने वाले सभी विधायी कामकाज पर चर्चा होगी। सत्र की समयावधि भी इसी दौरान तय होगी। दोनों बैठकों में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व विपक्ष से नेता भी मौजूद रहेंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement