For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Assembly Budget Session : विधानसभा परिसर के बाहर रोष-प्रदर्शन पर रहेगी पाबंदी, बजट सत्र में चाक-चौबंद होगी सुरक्षा

05:34 PM Mar 04, 2025 IST
haryana assembly budget session   विधानसभा परिसर के बाहर रोष प्रदर्शन पर रहेगी पाबंदी  बजट सत्र में चाक चौबंद होगी सुरक्षा
Advertisement

चंडीगढ़, 4 मार्च (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Advertisement

Haryana Assembly Budget Session : हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होगा। बजट सत्र के दौरान विधानसभा परिसर के बाहर रोष-प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं होगी। हरियाणा व पंजाब के अलावा केंद्रशासित प्रदेश, चंडीगढ़ के पुलिस अधिकारी व जवान सुरक्षा मोर्चा संभालेंगे। तीनों राज्यों के अधिकरियों की कार्डिनेशन कमेटी भी बनेगी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने से रोकी जा सके।

बजट सत्र को लेकर स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने मंगलवार को विधानसभा सचिवालय में तीनों राज्यों के वरिष्ठ सिविल व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बजट सत्र के दौरान सुरक्षा प्रबंध पुख्ता होंगे। चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से सत्रावधि के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। किसी भी मामले में कार्रवाई के लिए चंडीगढ़ पुलिस भी मौके पर मौजूद रहेगी।

Advertisement

स्पीकर ने कहा कि विधानसभा परिसर और इसके आसपास वन्य जीवों से बचाव के लिए भी प्रबंध करने होंगे। पिछले दिनों हरियाणा सिविल सचिवालय परिसर में हुए मधुमक्खियों के हमले का भी उन्होंने जिक्र किया। स्पीकर ने सभी मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों व मीडिया से अनुरोध किया है कि वे फोन लेकर ना आएं। अगर फोन लेकर आना बहुत जरूरी है तो उसे साइलेंस मॉड पर रखना अनिवार्य होगा।

उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर के बाहर किसी भी प्रकार के रोष प्रदर्शन की अनुमति नहीं रहेगी। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके लिए पहले से पूरी तैयारी रखें। बैठक में तय हुआ है कि सत्र के दौरान किसी भी आम या खास को हथियार के साथ प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। सचिवालय की ओर से विधायकों को एक पत्र भी लिखा जा रहा है। कल्याण ने कहा कि विधान सभा सत्र की कार्यवाही देखने के लिए बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थियों के दल के आने की संभावना है। इसके मद्देनजर आवश्यक प्रबंध करने की जरूरत है।

बैठक में हरियाणा की गृह सचिव गृह सचिव गीता भारती, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के़ मकरंद पांडुरंग, एडीजीपी (सीआईडी) सौरभ सिंह, आईजीपी (सुरक्षा) पंकज नैन, यूटी चंडीगढ़ के एसएसपी सुरक्षा सुमेर प्रताप सिंह, चंडीगढ़ एसपी गीतांजलि खंडेलवाल, यूटी चंडीगढ़ के एसडीएम (सी) नवीन, सीआईएसएफ सहायक कमांडेंट मधु रावत, हरियाणा विधानसभा के सचिव डॉ़ सतीश कुमार, पंजाब विधानसभा के सचिव राम लोक खटाना समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Advertisement