Haryana-Accident-ट्रॉले की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत
Accident- जगाधरी/छछरौली, 17 दिसंबर (हप्र/ निस)
मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस छछरौली के पास 18 टायरी ट्रॉले की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके पति धर्मवीर चोटिल हो गया। हादसे में 9 साल का उनका बेटा बाल-बाल बच गया। तीनों बाइक पर नारायणगढ़ से पंचमुखी हनुमान मंदिर में माथा टेकने आए थे। टक्कर लगने से सड़क पर गिरी महिला को डंपर टायरों से कुचलता हुआ काफी दूर तक ले गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी डंपर चालक पर केस दर्ज कर लिया है।
नारायणगढ़ के गोविंदपुर गांव निवासी धर्मवीर ने बताया कि मंगलवार सुबह वह बाइक पर पत्नी ममता व बेटे हरप्रीत के साथ पंचमुखी हनुमान मंदिर में माथा टेकने आ रहे थे। वे तीनों बाइक पर छछरौली आ रहे थे। जैसे ही वे रेस्ट हाउस छछरौली के पास पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आए 18 टायरी ट्रॉले ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। वह और उसका बेटा बाइक समेत सड़क किनारे गिर गए, जबकि पत्नी को ट्रॉले ने कुचल दिया। ट्रॉला लगभग 200 मीटर तक उसकी पत्नी को खींच कर ले गया।