For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana: आरती राव का पैरा खिलाड़ियों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई का वादा, CM से भी हुई बात

01:08 PM Jun 26, 2025 IST
haryana  आरती राव का पैरा खिलाड़ियों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई का वादा  cm से भी हुई बात
खिलाड़ियों से मुलाकात करतीं आरती सिंह राव। डीपीआर
Advertisement

चंडीगढ़, 26 जून (ट्रिन्यू)

Advertisement

Haryana News: हरियाणा पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में पेरिस 2024 पैरा ओलंपिक और एशियाई खेलों के पदक विजेता खिलाड़ियों ने हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री एवं हरियाणा पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष कुमारी आरती सिंह राव से उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर मुलाकात की।

इस अवसर पर खिलाड़ियों ने अपनी मांगों, जैसे नकद इनाम और खेल कोटे के तहत नौकरी को लेकर एक लिखित ज्ञापन मंत्री को सौंपा। खिलाड़ियों की मांगों पर त्वरित और सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कुमारी आरती सिंह राव ने उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने इस मुद्दे के शीघ्र समाधान के लिए खेल मंत्री गौरव गौतम से बातचीत की और खेल विभाग के महानिदेशक एवं प्रमुख सचिव को भी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने बाद में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मुलाकात की और पैरा-एथलीटों की मांगों के संबंध में एक पत्र सौंपा।

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक में पैरालंपिक पदक विजेता नितेश कुमार (बैडमिंटन), हरविंदर सिंह (तीरंदाजी), मनीष नरवाल (निशानेबाजी), नवदीप सिंह (भाला फेंक), पैरा एशियाई पदक विजेता कोकिला (जूडो), पूजा (एथलेटिक्स), सरिता (तीरंदाजी), अशोक मलिक (पावरलिफ्टर), हनी (एथलेटिक्स) सहित अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे ।

इस मौके पर हरियाणा पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव ज्योति कुमार छाबड़ा, कोषाध्यक्ष पवन अढाना और सचिव सुरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Advertisement