Haryana-हिंदी आंदोलन के शहीदों की याद में खेल प्रतियोगिता
जींद, 1 जनवरी (हप्र)
हिंदी आंदोलन में शहीद हुए जींद के राजपुरा गांव के अमर सिंह और गुलकनी गांव के स्वर्ण सिंह की याद में नव वर्ष पर बुधवार को गुलकनी गांव में सर्कल कबड्डी, कुश्ती और महिलाओं की रस्सा- कस्सी खेलों का आयोजन हुआ। खेलों का शुभारंभ समाजसेवी प्रो. सतबीर सिंह दूहन ने किया, जबकि प्रो. सतबीर सिंह के जीवन पर एडवोकेट बलवान सिंह लोहान द्वारा लिखित उनकी जीवनी का विमोचन कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के पूर्व उप कुलपति डॉ. ए के चावला ने किया।
कुश्ती में 100 किलो भार वर्ग में राजपुरा गांव के राहुल प्रथम और विजय दूसरे, 80 किलो भार वर्ग में हिसार के डाटा गांव के कुलदीप प्रथम और बनभौरी गांव के सचिन दूसरे, 60 किलो भार वर्ग में हिसार के ऋतिक प्रथम और नारनौंद के सचिन दूसरे, 55 किलो भार वर्ग में इक्कस गांव के अंश प्रथम और बरवाला के कालिया दूसरे, 52 किलो भार वर्ग में मिर्चपुर एकेडमी के अंकुश प्रथम और अजीत दूसरे स्थान पर रहे। पुरुषों और महिलाओं की रस्सा-कस्सी में राजपुरा की टीम प्रथम रही। सर्कल कबड्डी में राजपुरा और गुलकनी की टीम संयुक्त विजेता रही। मुख्यातिथि प्रो. सतबीर सिंह दूहन ने विजेता टीमों और पहलवानों को पुरस्कृत किया। उनकी धर्मपत्नी बिमला दूहन ने महिलाओं की रस्सा -कस्सी टीमों की सभी खिलाड़ियों को अपनी तरफ से 500-500 रुपए का नकद पुरस्कार दिया।
प्रो. सतबीर सिंह दूहन के जीवन पर एडवोकेट बलवान सिंह लोहान द्वारा लिखित पुस्तक 'बहबलपुर से राजधानी तक का सफर' का विमोचन कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी डॉ. ए के चावला ने किया।
कार्यक्रम में स्वामी आदित्यवेश, बलवान लोहान, पद्मश्री महावीर गुड्डू, मास्टर राज सिंह, सुनीता चहल, सुरेंद्र खटकड़, आजाद लाठर, देवेंद्र लोहान, राजेंद्र मलिक आदि खास तौर पर मौजूद रहे।