For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana-हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए व्यवस्था चाक-चौबंद

04:24 AM Jan 19, 2025 IST
haryana हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के लिए व्यवस्था चाक चौबंद
Advertisement

फरीदाबाद, 18 जनवरी (हप्र)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के फरीदाबाद के वार्ड नंबर 40 के आम चुनाव रविवार 19 जनवरी को कराये जाएंगे। जिलाधीश विक्रम सिंह ने कहा कि इसके मद‍्देनजर प्रशासन मुस्तैद है। चुनाव प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतदान केंद्र के आसपास अवांछित गतिविधियों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।
जिलाधीश ने मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में सक्षम अधिकारी द्वारा अधिकृत व्यक्ति व मतदाता के अलावा अन्य व्यक्ति की गतिविधि पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वालों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

बूथों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

एचएसजीएमसी के चुनाव के लिए वार्ड अनुसार बूथों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि नया सामुदायिक केंद्र सेक्टर-15, फरीदाबाद के लिए नायब तहसीलदार फरीदाबाद यशवंत सिंह, मॉडर्न डीपीएसए सेक्टर-87 फरीदाबाद और गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बल्लभगढ़ के लिए तहसीलदार बल्लभगढ़ भूमिका लांबा, वीएम हाई स्कूल जवाहर कॉलोनी, एनआईटी फरीदाबाद और गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी नंबर 1 ए तिकोना पार्क फरीदाबाद के लिए तहसीलदार बड़खल नेहा सहारन को, गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एनआईटी नंबर 5 के लिए नायब तहसीलदार बड़खल उमेश कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement