Haryana-हरियाणा के बाद दिल्ली की जनता को बहकाने में लगी है भाजपा : राजेंद्र जून
बहादुरगढ़, 23 जनवरी (निस)
हरियाणा की भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से किए वादे पूरे नहीं किए हैं। इससे साफ पता चलता है कि प्रदेश सरकार का जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है।
ये बात पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता को गुमराह करके चुनाव में विकास व लाभकारी योजनाओं के झूठे सुनहरे सपने दिखाकर सरकार बनाने वाली भाजपा अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में झूठी घोषणाएं करके फिर से जनता को गुमराह करने का काम कर रही है मगर दिल्ली की जनता भाजपा के झूठ के बहकावे में नहीं आएगी।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान हरियाणा में भाजपा ने परिवार की हर महिला को हर महीने 2100 रुपए देने, घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने सहित कई घोषणाएं की थी मगर चुनाव जीतने के बाद से लेकर आज तक चुनावी घोषणाएं सिर्फ जुमला ही साबित हुई हैं।
भाजपा के राज में कानून व्यवस्था बदहाल है। पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह जून ने बहादुरगढ़ में आए दिन हो रही हत्याएं, चोरी, छीनाझपटी की वारदातों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस इस तरह की घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने का काम करे क्योंकि इस तरह की घटनाओं से आमजन के मन में असुरक्षा का भाव उत्पन्न हो रहा है।