रेवाड़ी, 4 जनवरी (हप्र)शहर में हर शनिवार को विभिन्न संगठनों के सहयोग से चलाए जा रहे 'आई लव यू रेवाड़ी' नामक स्वच्छता अभियान में आज इसके थीम गीत 'जागेंगे जगाएंगे-नया करके दिखाएंगे' का लोकार्पण भाड़ावास गेट के निकट शिव मंदिर के सामने विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने किया। साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया द्वारा लिखित इस गीत को गायक मुरारी लाल सोनी तथा गायिका मीना दादरी ने संगीत एवं स्वर दिया है।लोकार्पण के बाद उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा स्वच्छता योद्धाओं को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि स्वच्छता-जागरूकता की अलख जगाते इस गीत में महाभारतकालीन इतिहास, हिंदुस्तान की प्रथम गौशाला, अमर शहीद राव तुलाराम, राव गोपाल देव तथा हेमचंद्र विक्रमादित्य 'हेमू' की वीरता, शौर्य एवं बलिदान की अनमोल स्मृतियां सहेजी गई हैं, इसलिए इसे स्वच्छता अभियान का अभिन्न हिस्सा बनाया जाएगा, ताकि सभी रेवाड़ीवासी अपने गौरवशाली इतिहास के साथ स्वच्छता का संकल्प लें। उन्होंने गीत के रचनाकार, संगीतकार तथा गायकों को इस सृजनशीलता हेतु बधाई देते हुए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर भाजपा की जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली, पार्षद धीरज शर्मा वासुदेव वाले, रत्नेश बंसल, प्रधान रविंद्र यादव, नंदिनी यादव, प्रियंका यादव आदि सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वच्छता योद्धा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।