For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana-स्वच्छता अभियान के ‘जागेंगे-जगाएंगे-नया करके दिखाएंगे’ थीम गीत का लोकार्पण

04:17 AM Jan 05, 2025 IST
haryana स्वच्छता अभियान के ‘जागेंगे जगाएंगे नया करके दिखाएंगे’ थीम गीत का लोकार्पण
रेवाड़ी में स्वच्छता गीत का लोकार्पण करते विधायक लक्ष्मण सिंह यादव एवं अन्य प्रतिनिधि। -हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 4 जनवरी (हप्र)शहर में हर शनिवार को विभिन्न संगठनों के सहयोग से चलाए जा रहे 'आई लव यू रेवाड़ी' नामक स्वच्छता अभियान में आज इसके थीम गीत 'जागेंगे जगाएंगे-नया करके दिखाएंगे' का लोकार्पण भाड़ावास गेट के निकट शिव मंदिर के सामने विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने किया। साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया द्वारा लिखित इस गीत को गायक मुरारी लाल सोनी तथा गायिका मीना दादरी ने संगीत एवं स्वर दिया है।
Advertisement

लोकार्पण के बाद उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा स्वच्छता योद्धाओं को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि स्वच्छता-जागरूकता की अलख जगाते इस गीत में महाभारतकालीन इतिहास, हिंदुस्तान की प्रथम गौशाला, अमर शहीद राव तुलाराम, राव गोपाल देव तथा हेमचंद्र विक्रमादित्य 'हेमू' की वीरता, शौर्य एवं बलिदान की अनमोल स्मृतियां सहेजी गई हैं, इसलिए इसे स्वच्छता अभियान का अभिन्न हिस्सा बनाया जाएगा, ताकि सभी रेवाड़ीवासी अपने गौरवशाली इतिहास के साथ स्वच्छता का संकल्प लें। उन्होंने गीत के रचनाकार, संगीतकार तथा गायकों को इस सृजनशीलता हेतु बधाई देते हुए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर भाजपा की जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली, पार्षद धीरज शर्मा वासुदेव वाले, रत्नेश बंसल, प्रधान रविंद्र यादव, नंदिनी यादव, प्रियंका यादव आदि सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वच्छता योद्धा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement