चरखी दादरी, 1 जनवरी (हप्र)दादरी के सिविल अस्पताल में जल्द ही नयी अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध होगी, वहीं बौंद क लां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे सुविधा शुरू हो गई है। ऐसे में अब मरीजों को एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड के लिए दूसरे स्थानाें पर नहीं जाना पड़ेगा। यह बात दादरी से विधायक सुनील सांगवान ने कही।सांगवान ने बताया कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर दादरी जिला में स्वास्थ्य सेवाओं बारे अवगत करवाया गया था। इस पर सीएम द्वारा स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को आदेश जारी किये थे। विधायक ने बताया कि बौंद कलां के पीएचसी में एक्स-रे मशीन शुरू हो गई है और आगामी दिनों में यहां आधुनिक सीआर सिस्टम की एक्स-रे मशीन स्थापित की जाएगी। वहीं दादरी के सिविल अस्पताल में नयी अल्ट्रासाउंड मशीन को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश दिये हैं। आशा है कि इसी माह सिविल अस्पताल में नयी अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा कि दादरी हलका में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वे प्रयासरत हैं। आगामी दिनों में दादरी क्षेत्र में विकास धरातल पर दिखाई देगा।