मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana-सिर काटकर महिला की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

04:54 AM Dec 23, 2024 IST

सोनीपत, 22 दिसंबर (हप्र)
सेक्टर-3 स्थित ऑटो मार्केट में महिला की सिर काटकर बेरहमी से हत्या करने के आरोपी उसकी बेटी के पूर्व प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी मूलरूप से बिहार के दरभंगा का रहने वाला ननूलाल है। वह घटना के समय सोनीपत के विकास नगर में रहता था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी ने प्रेमिका के दूसरे युवक संग रहने से खफा होकर वारदात को अंजाम दिया।
सेक्टर-27 थाना प्रभारी सवित कुमार ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मूलरूप से बिहार के पूर्णिया हाल शिव कॉलोनी सोनीपत निवासी जयनारायण ने 13 दिसंबर को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी पत्नी चमनी देवी (50) शहर के निजी अस्पताल में काम करती थी। वह 12 दिसंबर को अस्पताल में गई थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं आई। 13 दिसंबर को उन्हें पता लगा कि एक महिला का शव ऑटो मार्केट में मिला है जिसका सिर नहीं है। वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने कपड़ों व धड़ से शव की पहचान अपनी पत्नी के रूप में की थी। उनकी पत्नी के हाथ पर टैटू थे जो धड़ पर भी थे। उन्होंने शक जताया था कि उनकी बेटी के प्रेमी ननूलाल ने उनकी पत्नी की हत्या की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब पुलिस ने आरोपी ननूलाल को विकास नगर सोनीपत से गिरफ्तार कर 6 दिन के रिमांड पर लिया है।

Advertisement

Advertisement