सिरसा, 14 जनवरी (हप्र)सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा के सर्वाधिक कैंसर प्रभावित जिले सिरसा और फतेहाबाद में रोगियों के उपचार का कोई विशेष प्रबंध नहीं है, इन जिलों में मरीजों कैंसर जांच के लिए नमूने लेकर जांच के लिए अन्य स्थानों पर स्थित प्रयोगशालाओं में भेजे जाते हैं जबकि जिला मुख्यालय पर कम से कम उपचार की व्यवस्था करानी चाहिए। आज भी कैंसर रोगियों को उपचार के लिए दिल्ली, बीकानेर, चंडीगढ़ की ओर से रुख करना होता है।सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि कैंसर रोगियों के उपचार के लिए सिविल अस्पतालों में समुचित व्यवस्था कराई जाए क्योंकि हरियाणा में कैंसर रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। विशेष रूप से घग्गर नदी के किनारे पड़ने वाले जिलों जैसे सिरसा, फतेहाबाद, कैथल और अंबाला में। प्रदेश के सिविल अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की अनुपलब्धता के साथ-साथ समुचित उपचार के अभाव में रोगी अपनी बहुमूल्य जान गंवा रहे हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा और फतेहाबाद जिला में दूसरे राज्यों की अपेक्षा कैंसर रोगियों की संख्या ज्यादा है, घग्घर नदी क्षेत्र में लोग कैंसर से ज्यादा पीड़ित हैं।