Haryana-सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने पर 4 दुकानदारों के चालान
05:03 AM Jan 08, 2025 IST
जगाधरी में मंगलवार को दुकान पर पाॅलीथिन मिलने पर चालान करती प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व नगर निगम की टीम। -हप्र
जगाधरी 7 जनवरी (हप्र)
नगर निगम व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम ने जोन एक में जगाधरी के प्रकाश चौक से पुराना छछरौली रोड पर कई दुकानों पर मंगलवार को छापेमारी की। छापेमारी के दौरान चार दुकानदारों के पास से काफी मात्रा में पॉलीथीन बरामद की गई। टीम द्वारा चारों दुकानदारों के मौके पर चालान कर 7500 रुपये जुर्माना लगाया। एसआई अमित कंबोज व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जेई गौरव के नेतृत्व में गठित टीम मंगलवार को जोन एक में जगाधरी के प्रकाश चौक पर पहुंची। टीम ने छापेमारी के दौरान चार दुकानों से प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की। इन चारों दुकानदारों के चालान कर इनसे 7500 रुपये जुर्माना लगाया गया। इनसे बरामद पॉलिथीन जब्त कर ली गई।
Advertisement
Advertisement