Haryana-साक्षरता ग्राफ उठाने में सेठ किरोड़ीमल का अहम योगदान : सर्राफ
स्थानीय हांसी गेट स्थित केएम शिशु विहार व किरोड़ीमल मंदिर में स्व. सेठ किरोड़ीमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि स्व. सेठ किरोड़ीमल ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने व्यवसाय की बुलंदियों को छुआ, क्योंकि उनका जीवन अनुशासित था। अपने बुद्धि कौशल, कठिन परिश्रम तथा अनुशासन के बल पर उन्होंने अकूत धन कमाया और उस धन को समाज की जनहित की सेवा के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य में ही खर्च कर दिया। उन्होंने कहा कि साक्षरता ग्राफ उठाने में सेठ किरोड़ीमल का अहम योगदान रहा।
विधायक ने कहा कि स्व. सेठ किरोड़ीमल ने भिवानी ही नहीं, दिल्ली, मथुरा, राजस्थान, पचमढ़ी, रायपुर, किरोड़ीमल नगर सहित विभिन्न नगरों में अनेक स्कूल, धर्मशालाएं, रैन बेसेरे व मंदिरों का निर्माण करवाया, जो कि उनके लोकापकारी कार्यों का जीवंत उदाहरण है।
वहीं, स्थानीय वैश्य महाविद्यालय में उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर उनको याद किया गया। स्मृति समारोह का आयोजन वैश्य महाविद्यालय प्रांगण में बड़ी धूमधाम से किया गया।