Haryana-सम्राट मिहिर भोज गुरुकुल विद्यापीठ ने मनाया वार्षिक उत्सव
जगाधरी/छछरौली, 14 जनवरी (हप्र/निस)
जगाधरी में निर्माणाधीन सम्राट मिहिर भोज गुरुकुल विद्यापीठ का चौथा वार्षिक उत्सव मंगलवार को हवन-यज्ञ कर मनाया गया। गुरुकुल देवधर की छात्राओं द्वारा यज्ञ किया गया। इसमें कार्यकारिणी के पदाधिकारी तथा सदस्यों ने भी भाग लिया। इस मौके पर पद्मश्री डा. ओमप्रकाश गांधी ने कहा कि सम्राट मिहिर भोज के इतिहास को सैकड़ों सालों तक दफनाने के प्रयास किए गए। अब समय आ गया है कि युवा पीढ़ी को सम्राट मिहिर भोज के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया जाए। डा. गांधी ने कहा कि संस्था में वैदिक पद्धति पर आधारित संस्कार युक्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी।
इस मौके पर देवधर संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट रघुबीर सिंह, वरिष्ठ उप प्रधान ठाकुर सिंह, संस्था के प्रबंधक पवन बटार, कोषाध्यक्ष राजबीर सिंह खदरी, पूर्व चेयरमैन केहर सिंह झंडा, गुर्जर कन्या विद्या मंदिर देवधर के कोषाध्यक्ष बिरम सिंह, राकेश पोसवाल, मुकेश दमोपुरा, सतपाल एडवोकेट, जगदीश पंवार, बृजपाल राठौर, करण पाल इस्माइलपुर, कृपाल सिंह, सरपंच जयकुमार भी मौजूद रहे।