भिवानी, 8 जनवरी (हप्र)नगर में जनसमस्याओं के निवारण की मांग को लेकर आज जनसंगठन व प्रबुद्ध नागरिक मंच के सदस्यों ने आज कामरेड ओमप्रकाश के नेतृत्व में उपायुक्त से मुलाकात की।उन्होंने बताया कि स्थानीय चौधरी बंसीलाल अस्पताल के साथ लगती सर्कुलर रोड पर जमा सीवरेज पानी से अस्पताल की दीवार में भी सीलन आ गई है और यह पानी पिछले दो वर्षों से बीमारी का कारण बना हुआ है।उन्होंने कहा कि शहर के इलाकों व गलियों में कई जगह लाइटें खराब हैं तथा कई जगह लाइटें दिन में भी जलती रहती हैं, लाइट ऑफ और ऑन करने की प्रणाली खराब पड़ी है। संबंधित विभाग की लापरवाही से बिजली बर्बाद हो रही है।उपायुक्त महावीर कौशिक ने दोनों समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपरोक्त समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। मंच की ओर से प्रतिनिधि मंडल में किसान नेता मास्टर शेर सिंह, रामफल देशवाल, मजदूर नेता सुखदेव पालवास शामिल थे।