For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana-समाधान शिविर में उठाया चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल की समस्याओं का मुद‍्दा

04:52 AM Jan 09, 2025 IST
haryana समाधान शिविर में उठाया चौ  बंसीलाल नागरिक अस्पताल की समस्याओं का मुद‍्दा
भिवानी के नागरिक अस्पताल की समस्याओं की मांग उठाते मंच के संयोजक कामरेड ओम प्रकाश व अन्य। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 8 जनवरी (हप्र)नगर में जनसमस्याओं के निवारण की मांग को लेकर आज जनसंगठन व प्रबुद्ध नागरिक मंच के सदस्यों ने आज कामरेड ओमप्रकाश के नेतृत्व में उपायुक्त से मुलाकात की।
Advertisement

उन्होंने बताया कि स्थानीय चौधरी बंसीलाल अस्पताल के साथ लगती सर्कुलर रोड पर जमा सीवरेज पानी से अस्पताल की दीवार में भी सीलन आ गई है और यह पानी पिछले दो वर्षों से बीमारी का कारण बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि शहर के इलाकों व गलियों में कई जगह लाइटें खराब हैं तथा कई जगह लाइटें दिन में भी जलती रहती हैं, लाइट ऑफ और ऑन करने की प्रणाली खराब पड़ी है। संबंधित विभाग की लापरवाही से बिजली बर्बाद हो रही है।

Advertisement

उपायुक्त महावीर कौशिक ने दोनों समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपरोक्त समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। मंच की ओर से प्रतिनिधि मंडल में किसान नेता मास्टर शेर सिंह, रामफल देशवाल, मजदूर नेता सुखदेव पालवास शामिल थे।

Advertisement
Advertisement