Haryana-श्री श्याम बाल वाटिका के तीनों स्कूलों में तुलसी पूजन का आयोजन
नरवाना, 24 दिसंबर ( निस)
श्री श्याम बाल वाटिका ग्रुप के तीनों स्कूलों -हिसार रोड स्थित श्री श्याम बाल वाटिका पब्लिक स्कूल, वाटर वर्क्स रोड स्थित श्री श्याम बाल वाटिका प्ले स्कूल, और पतराम नगर स्थित एम.जे. हाई स्कूल में आज तुलसी पूजन, वीर बलिदान दिवस और क्रिसमस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी पूजन से हुई। छात्रों को तुलसी के धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व के बारे में जानकारी दी गई। तुलसी की कथा का चित्रण करके बच्चों को इसकी महत्ता बताई गई। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सभी को तुलसी पौधों का वितरण किया गया।
वीर बलिदान दिवस के अंतर्गत, गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार के बलिदान को एक नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। क्रिसमस उत्सव में प्री-प्राइमरी के बच्चों ने सांता क्लॉज के साथ आनंद लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पब्लिक स्कूल के उप-प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव, प्ले स्कूल की उप-प्रधानाचार्या शेफाली अरोड़ा, और एम.जे. हाई स्कूल की उप-प्रधानाचार्या ऋतु गर्ग का विशेष योगदान रहा।