Haryana-श्रद्धालुओं ने यमुना में लगायी आस्था की डुबकी
जगाधरी, 14 जनवरी (हप्र)
मंगलवार को जगाधरी आदि इलाकों में मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। कड़ाके की ठंड के बाद भी काफी श्रद्धालुओं ने यमुनानहर के दड़वा, बहादुरपुर ,बूडिया, अमादलपुर, यमुना नदी के कनालसी, मंडोली आदि घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। इन्होंने पूजा-अर्चना कर जरूरतमंदों को वस्त्र, अनाज, तिल-गुड़ से बने व्यंजन, मुद्रा आदि भेंट की। कुछ लोगों ने जरूरतंमदों को कंबल भी बांटे। सर्दी के बाद भी सुबह से ही श्रद्धालु प्राचीन श्री सूर्यकुंड मंदिर अमादलपुर, प्राचीन श्री खेड़ा मंदिर जगाधरी, प्राचीन श्री देवीभवन मंदिर जगाधरी, प्राचीन श्री राम मंदिर यमुना तट बूडिया, प्राचीन श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर दयालगढ़ बूडिया, प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर जगाधरी, प्राचीन श्री गंगा सागर मंदिर जगाधरी, प्राचीन शिव मंदिर भाटली आदि में पूजा अर्चना के लिए पहुंचने शुरू हो गए थे। श्रद्धालुओं ने स्नान कर सूर्य देव को अर्घ्य दिया। मकर संक्रांति पर जगह-जगह खिचड़ी, कढ़ी चावल, हलवे का प्रसाद भी बांटा गया।