मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana-शिक्षा प्रणाली को सशक्त बनाने पर बल

04:05 AM Feb 10, 2025 IST
भिवानी में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मानित करते हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के सदस्य। -हप्र

भिवानी, 9 फरवरी (हप्र)
हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (एचएसएलए) भिवानी इकाई द्वारा आर्य करियर इंस्टीट्यूट, ढिगांवा मंडी में प्राध्यापक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले भर से बड़ी संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया और शिक्षा प्रणाली को सशक्त बनाने, शिक्षकों की समस्याओं, उनके अधिकारों एवं संगठन की मजबूती को लेकर गहन विचार-विमर्श किया। मुख्य अतिथि के रूप में लोहारू के एसडीएम मनोज दलाल रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रभा रही।
मिलन समारोह की अध्यक्षता एचएसएलए के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सिंधु ने की। जिला प्रधान महेंद्र सिंह मान, जिला संरक्षक श्याम सुंदर सांगवान, विभिन्न खंडों के अध्यक्षों एवं सैकड़ों शिक्षकों ने इस अवसर पर उपस्थिति दर्ज कराई।
वक्ताओं ने शिक्षकों से एकजुट रहने की अपील की, जिससे वे अपने अधिकारों के लिए प्रभावी रूप से संघर्ष कर सकें। इस दौरान उन्होंने सरकार से मांग की कि शिक्षकों ने बेहतर कार्य परिस्थितियों, नीति-निर्माण में भागीदारी, वेतन पुनरीक्षण एवं अन्य सुविधाओं की वकालत की।
ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर विजयप्रभा ने शिक्षकों को समाज की रीढ़ बताते हुए कहा कि उनके समर्पण और मेहनत से ही राष्ट्र का भविष्य संवरता है। लोहारू के एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि शिक्षा की सदियों से चली आ रही परम्परा को जीवित रखने का कार्य आर्य संस्था ने किया है। उन्होंने संस्था के संचालक प्रताप सिंह आर्य को महान ऋषि की संज्ञा दी। प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सिंधु ने शिक्षकों की संगठनात्मक शक्ति पर जोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन जयवीर मान ने किया। एसीआई के निदेशक वजीर मान ने धन्यवाद ज्ञापन कर समारोह का भव्य समापन किया।

Advertisement

Advertisement