Haryana-वेटलिफ्टिंग ट्रायल्स में 100 से अधिक खिलाड़ी शामिल
यमुनानगर, 24 जनवरी (हप्र)
कर्नम मल्लेश्वरी फाउंडेशन यमुनानगर द्वारा ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन के समर्थन से वेटलिफ्टिंग ट्रायल्स का आयोजन किया गया। इसमें देशभर से 100 से अधिक प्रतिभाशाली एथलीट्स ने भाग लिया। यह आयोजन न केवल खेल उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का प्रयास था, बल्कि उभरते हुए खेल सितारों को एक प्रतिष्ठित मंच प्रदान करने का भी एक महत्वपूर्ण कदम था। कर्नम मल्लेश्वरी फाउंडेशन में इन ट्रायल्स के माध्यम से चयनित एथलीट्स को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यह सभी ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन के ‘वेटलिफ्टिंग ड्रीम्स’ प्रोग्राम के समर्थन से संभव हुआ है। इस अवसर पर फाउंडेशन की चेयरपर्सन, पद्मश्री डॉ. कर्नम मल्लेश्वरी ने कहा कि हमारा उद्देश्य भारतीय खेलों को नई ऊंचाइयों पर ले जाना और हमारे एथलीट्स को उनके सपनों को साकार करने का अवसर प्रदान करना है।