चरखी दादरी, 4 जनवरी (हप्र)भाजपा के बाढ़ड़ा विधायक उमेद सिंह पातुवास ने शनिवार को अपने निवास गांव पातुवास में जनता दरबार लगाते हुए समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बाढड़ा क्षेत्र के विकास को लेकर करोड़ों की परियोजनाओं को जल्द मंजूरी दी जाएगी।विधायक उमेद सिंह पातुवास द्वारा लगाये जनता दरबार में बाढ़ड़ा हलके के लोग बिजली, पानी, बकाया मुआवजा आदि समस्या लेकर पहुंचे और समाधान की गुहार लगाई। इसके बाद विधायक ने समस्या लेकर पहुंचे लोगों को समाधान का आश्वासन दिया और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की नायब सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में रिकार्ड विकास करवाया जा रहा है। आगामी दिनों में प्रदेश सरकार द्वारा विकास की अनेक सौगातें बाढड़ा हलका को मिलेंगी।