चरखी दादरी, 5 जनवरी (हप्र)दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि विकास के मामले में दादरी प्रदेश का सबसे अग्रणी हलका बनेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ धरातल पर विकास कार्य करवाने के लिए करोड़ों रुपए की योजनाओं को मंजूरी दी है। आगामी दिनों में इस क्षेत्र में धरातल पर विकास दिखाई देगा।विधायक सुनील सांगवान ने रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में जनता दरबार लगाते हुए जन समस्याएं सुनी। इस दौरान दादरी शहर के अलावा गांवों से पहुंचे लोगों ने उनको अपनी समस्याएं बताई। जनता दरबार के दौरान पहुंचे लोगों ने शहर में जलभराव, दूषित पेयजल आपूर्ति, टूटी सड़कें, गांवों में गली निर्माण, नहरी पानी, ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों का मुआवजा आदि समस्याएं विधायक के समक्ष रखा। विधायक सुनील सांगवान ने लोगों को आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारियों से बात कर उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाया जाएगा।उन्होंने कहा कि जनसेवा के लिए ही वे राजनीति में आए हैं। ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि अधिकारी लोगों के द्वार पर पहुंचकर ही जनसमस्याओं का निपटान करेंगे। हलके के लोगों से जिस उम्मीद के साथ विधायक बनाया है, उसका वे विकास करवाकर कर्ज उतारने का काम करेंगे।