Haryana-रैदास तख्त पर मनाया प्रकाशोत्सव, निकाली शोभायात्रा
कलायत, 12 फरवरी (निस)
कलायत के सजुमा रोड स्थित रैदास तख्त पर बुधवार को 648वां संत रविदास प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। रैदास तख्त प्रदेश अध्यक्ष डा. प्रीतम सिंह मेहरा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कलायत व आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने संत रविदास मंदिर में हवन यज्ञ व पूजा-अर्चना की और उनकी शिक्षाओं और आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ। इस दौरान रैदास तख्त प्रधान डा. प्रीतम मेहरा द्वारा मंदिर परिसर में खेल व पढ़ाई में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। जयंती महोत्सव कार्यक्रम में महंत गुरु प्रसाद ने संत रविदास के धार्मिक भजन व मनमोहक गाथा सुनाकर सभी को भावविभोर किया। जयंती समारोह में रैदास तख्त कमेटी सदस्य राजेश जैस्ट, मास्टर धर्मपाल, सुभाष धानिया, लखपत राय, राममेहर, रवि जैस्ट, रोहतास धानिया, रणधीर जैस्ट, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।