Haryana-रेहड़ी-फड़ी वालों को बूथ देने की प्रक्रिया शुरू
यमुनानगर, 7 जनवरी (हप्र)
शहर की सड़क किनारे खड़ी रेहड़ियों से अब जाम लगने की समस्या जल्द दूर होगी। नगर निगम द्वारा बनाए गए तीन स्ट्रीट वेंडिंग जोन में जल्द ही इन रेहड़ियों का शिफ्ट किया जाएगा। नगर निगम द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स का वेंडिंग जोन में बूथ अलॉट करने के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन स्ट्रीट वेंडर्स का सेक्टर 17 के पास गणेश मार्केट के पास बने वेंडिंग जोन, प्रकाश चौक व मॉडल टाउन में जब्बी वाला गुरुद्वारा के नजदीक बने स्ट्रीट वेंडिंग जोन में बूथ अलॉट किए जाएंगे। इच्छुक स्ट्रीट वेेंडर्स कन्हैया साहिब चौक स्थित नगर निगम कार्यालय के कमरा नंबर 4 में बूथ के लिए आवेदन कर सकता है। नगर निगम द्वारा 22 जनवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन करने के बाद जगाधरी के स्ट्रीट वेंडर्स को गणेश नगर व प्रकाश स्थित वेंडिंग जोन व यमुनानगर जोन के स्ट्रीट वेंडर्स को मॉडल टाउन स्थित स्ट्रीट वेंडिंग जोन में नंबर वार बूथ अलॉट किए जाएंगे।
नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि नगर निगम द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स के लिए सेक्टर 17 के नजदीक गणेश मार्केट, जगाधरी के प्रकाश चौक व मॉडल टाउन के जब्बी वाला गुरुद्वारा के नजदीक स्ट्रीट वेंडिंग जोन बनाए हुए हैं। गणेश मार्केट स्थित वेंडिंग जोन में 196, प्रकाश चौक पर 44 व जब्बी वाला गुरुद्वारा के पास बने वेंडिंग जोन में स्ट्रीट वेंडर्स के लिए 96 बूथ स्ट्रीट वेंडर्स के लिए तैयार हैं।