मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana : रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में मिला विवाहिता का शव

05:02 AM Dec 20, 2024 IST

फतेहाबाद, 19 दिसंबर (हप्र)
टोहाना के गांव बलियाला क्षेत्र में बृहस्पतिवार सायं को एक युवती का शव रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में पड़ा मिला है। महिला की गर्दन बुरी तरह कटी हुई थी। महिला की हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया है। मृतका के परिजनों ने जींद की धमतान साहिब चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए टोहाना नागरिक अस्पताल लाया गया है, कल पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार कालवन निवासी 20 वर्षीय भतेरी का विवाह पंजाब के खनौरी क्षेत्र के गांव चट्ठा में बूटा सिंह से करीब एक महीने पहले ही हुआ था। दो दिन पहले वह ससुराल से अपने मायके कालवन आई थी। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर वह घर से लापता हो गई। परिजन उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने धमतान साहिब चौकी भी पहुंचे थे और शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी।
जाखल रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज विनोद शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार गर्दन कटी है, उससे हत्या का मामला नजर आ रहा है। परिजनों ने इस संबंध में धमतान चौकी में शिकायत देकर एक शख्स पर संदेह भी प्रकट किया है।

Advertisement

Advertisement