Haryana -रेलवे का ‘कुबेर’ बना लोहारू जंक्शन
सुशील शर्मा/निस
लोहारू, 22 दिसंबर
कमाई के मामले में रेलवे का लोहारू जंक्शन अपने जिला मुख्यालय भिवानी के जंक्शन के बराबर पहुंच गया है। नवंबर माह में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर हुई आमदनी के आंकड़ों में लोहारू जंक्शन पर 1 करोड़ 48 लाख 95 हजार 601 रुपये की आमदनी हुई जबकि भिवानी जंक्शन पर 1 करोड़ 74 लाख 73 हजार 392 रुपये की आय हुई।
रेलवे द्वारा नवंबर माह में कुल आय के आंकड़े जारी किए गए हैं। इसमें लोहारू स्टेशन की आय डेढ़ करोड़ के करीब है। इन आंकड़ों के आधार पर लोहारू जंक्शन का न केवल कायाकल्प होगा बल्कि लंबी दूरी की अनेक नई ट्रेनों के यहां से संचालन का रास्ता भी साफ होगा। फिलहाल लोहारू जंक्शन से मुंबई, कोलकाता, उज्जैन, तमिलनाडु, जम्मू, जोधपुर, बीकानेर, कोटा तक की सीधी ट्रेनें चल रही हैं।
नवंबर 2024 माह की आय का ब्योरा
स्टेशन आय
रेवाड़ी 5 करोड़ 52 लाख
हिसार 4 करोड़ 43 लाख
भिवानी 1 करोड़ 74 लाख
लोहारू 1 करोड़ 48 लाख
सिरसा 1 करोड़ 45 लाख
नारनौल 59 लाख 95 हजार
मंडी डबवाली 42 लाख 43 हजार
महेंद्रगढ़ 41 लाख 90 हजार
चरखी दादरी 33 लाख 35 हजार
भट्टू 26 लाख 85 हजार
मंडी आदमपुर 20 लाख 8 हजार
हांसी 19 लाख 87 हजार
ऐलनाबाद 19 लाख 45 हजार
कोसली 17 लाख 69 हजार
कालांवाली 13 लाख 75 हजार
सतनाली 12 लाख 76 हजार
लोहारू जंक्शन की नवंबर माह की आय डेढ करोड़ के करीब है। इससे लोहारू स्टेशन पर यात्रियों के लिए और अधिक बेहतरीन सुविधाओं के रास्ते खुल गए हैं। करोड़ों रुपयों से लोहारू रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण 1 दिसंबर से शुरू हो चुका है। यहां यात्रियों के लिए नए एसी और सामान्य वेटिंग रूम, एक्सीलरेटर, नया पुल, भोजनालय आदि एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं बनाई जा रही है। स्टेशन का प्रवेश और निकास द्वार भी पश्चिम दिशा में बने पुराने क्वार्टरों को तोड़कर बनाए जाएंगे। वाहनों की पार्किंग बनाई जाएगी।
-महावीर मीणा, स्टेशन अधीक्षक