मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana-राष्ट्र की सेवा, राष्ट्र हित में बलिदान को आगे भी रहेंगे तैयार : स्वामी संपूर्णानंद

04:02 AM Jan 15, 2025 IST
करनाल में मंगलवार को शौर्य दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते वीरेंद्र मराठा। -हप्र

करनाल, 14 जनवरी (हप्र)
अखिल भारतीय मराठा जागृति मंच पानीपत-करनाल की ओर से बसताड़ा गांव में शौर्य दिन समारोह का आयोजन किया गया। 14 जनवरी, 1761 को हुए युद्ध में शहीद हुए अपने पूर्वजों को रोड़ मराठा बिरादरी के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष वीरेंद्र मराठा ने की। मुख्य अतिथि स्वामी संपूर्णानंद रहे जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रणधीर गोलन ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव रहे। अतिथियों को स्मृति चिह्न व शॉल भेंट किए गए।
मुख्य अतिथि स्वामी संपूर्णानंद ने ध्वजारोहण कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि जो समाज अपने पूर्वजों द्वारा किए गए अच्छे कार्यों का स्मरण रखता है वह समाज निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर रहता है। राष्ट्र की सेवा के लिए व राष्ट्र हित में बलिदान देने के लिए आप सभी आगे भी तैयार रहेंगे। मराठा वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि जब इतिहासकारों के अनुसार ये सच्चाई सामने आ रही चुकी है कि इस युद्ध में मराठा सेना का मुख्य केंद्र यही बलिदानी भूमि थी तो यहां पर एक पर्यटन व भव्य स्मारक बनाने का प्रयास जरूर होना चाहिए। प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. वसंत राव केशव मौर्य ने कहा कि अतिथियों ने समारोह में शामिल होकर राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्यौच्छावर करने वाले योद्धाओं को श्रद्धांजलि देकर हमारा सम्मान बढ़ाया। उन्होंने मुख्य अतिथि सम्पूर्णानन्द सहित आए हुए अन्य अतिथियों का धन्यवाद किया।
मंच पर पूर्व विधायक रणधीर गोलन, पूर्व सरपंच समर सिंह कुटेल, विशाल सरपंच कुटेल, सुरेश सरपंच बसताड़ा, राजेश कल्याण, अजीत भोंसले एयर मार्सल इंडिया, केंद्रीय मंत्री प्रताप राव जाधव, डॉ. वसंत राव मौर्य व मलिंद पाटिल अखिल भारतीय मराठा जागृति मंच के विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement