Haryana-युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का एक आरोपी गिरफ्तार
पानीपत, 14 जनवरी (हप्र)
थाना इसराना पुलिस टीम ने गांव नौल्था में घर में घुसकर एक युवक धमेंद्र पर पेट्रोल डालकर आग लगाने मामले में एक आरोपी को सोमवार देर शाम को नौल्था के अड्डा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अंशु निवासी नौल्था के रूप में हुई। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
थाना इसराना प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी अंशु ने पड़ोसी चाचा कर्ण के साथ मिलकर उस वारदात को अंजाम देना स्वीकारा है। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र निवासी नौल्था ने इसराना पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह अपने ही गांव के कर्ण व अंशु के साथ गांव के पास फार्मों पर मजदूरी करता था। उसकी मजदूरी के 1500 रुपये कई माह से कर्ण की तरफ बकाया थे। वह बार-बार अपने बकाया मजदूरी मांग रहा था। रविवार 12 जनवरी की रात करीब साढ़े आठ बजे जब वह अपने घर के आंगन में खड़ा था तभी वहां कर्ण व अंशु आए। कर्ण व अंशु ने उस पर पेट्रोल डाल दिया व आग लगा कर धमकी देते हुए फरार हो गए।