Haryana-युवक की आत्महत्या मामले में मुख्य सिपाही अभिमन्यु गिरफ्तार
04:12 AM Jan 15, 2025 IST
Advertisement
पानीपत,14 जनवरी (हप्र)
थाना माडल टाउन पुलिस ने बिंझौल गांव निवासी 24 वर्षीय गुरमीत को आत्महत्या के लिए मजबूर करने व रिश्वत के मामले में जांच के बाद आरोपी मुख्य सिपाही अभिमन्यु को मंगलवार को गिरफ्तार किया। इसको लेकर थाना माडल टाउन में मृतक के दादा मामन राम निवासी गांव बिंझौल की शिकायत पर केस दर्ज है। डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि मामले में नामजद आरोपियों में से आरोपी सुरेश निवासी बिंझौल को गत दिनों गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
Advertisement
Advertisement