Haryana : मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एकजुट हुए बिजली कर्मी
कनीना, 18 दिसंबर (निस)
बिजली निगम कर्मचारियों की गेट मीटिंग बुधवार को एसडीओ कार्यालय परिसर में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान हवा सिंह ने की। बैठक में महावीर पहलवान व मनोज कुमार जेई भी शामिल थे। उन्होंने 16 दिसंबर को गांव मोड़ी में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली निगम की टीम पर हमला कर घायल करने वाले ग्रामीणों को गिरफ्तार करने की मांग की है। बिजली कर्मियों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। गिरफ्तार न होने पर उन्होंने धरने की चेतावनी दी है।
वहीं, निगम के एसडीओ उमेश वर्मा की शिकायत पर पुुलिस ने सुनील, हरीश, ब्रह्मप्रकाश, परमवीर, लालाराम, नरेश सहित अन्य व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बैठक में अजीत सिंह, देवांनद, संजय कुमार, विकास जांगिड़, विकास कुमार, राजबीर, मोहन सिंह, दलीप सिंह, राहुल, सिकंदर, संदीप, सुरेश उपस्थित थे।