Haryana-मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा डल्लेवाल का आमरण अनशन : अभिमन्यु कोहाड़
04:10 AM Jan 25, 2025 IST
पानीपत स्थित किसान भवन में शुक्रवार को जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़। -हप्र
Advertisement
पानीपत, 24 जनवरी (हप्र)
पानीपत में 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर प्रदर्शन को लेकर जिलाभर के किसानों की मीटिंग शुक्रवार को किसान भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता मलिक पंचगामा के प्रधान एवं किसान राजकुमार मलिक उग्राखेड़ी ने की और संचालन मनोज जागलान ने किया।
Advertisement
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आजाद भारत का सबसे बड़ा एवं लंबा सत्याग्रह करके मोदी सरकार को किसानों के साथ बातचीत की मेज पर आने को मजबूर कर दिया है। कानून बनने तक जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन एवं आंदोलन पूरी मजबूती से जारी रहेगा। बैठक में सूरजभान रावल, देवेंद्र जागलान, शमशेर पूनिया, जयकरण कादियान, दिलबाग बिंझौल व रामनिवास मतलौडा आदि ने भी विचार रखे।
Advertisement
Advertisement