Haryana-महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस की धूम
करनाल, 14 जनवरी (हप्र)
महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. सुरेश कुमार मल्होत्रा के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस और लोहड़ी पर्व के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
छात्र कल्याण निदेशक प्रो. रंजन गुप्ता ने अपने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत करते हुए युवाओं के महत्व और उनके भविष्य निर्माण की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। यदि युवा सही दिशा में अपने प्रयास करें, तो वे न केवल अपने जीवन को सफल बना सकते हैं, बल्कि देश को भी सशक्त बना सकते हैं।
स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक मुख्य वक्ता कुलदीप ने अपने संबोधन की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के विचारों से की। उन्होंने स्वदेशी अपनाने, उद्यमिता को बढ़ावा देने और नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनने पर बल दिया। डीन पीजीएस प्रो. धर्मपॉल स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को इन विचारों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अजय कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ. राज कुमार, डॉ. उमा प्रजापति, डॉ. युवराज, डॉ. बिजेंद्र सिंह, डॉ. पंकज, डॉ. विनोद, डॉ मनीष, डॉ. विजय अरोड़ा, डॉ. सुरेश अरोड़ा, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।