For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana-महापुरुषों के दिखाए रास्ते पर चलकर ही समाज कल्याण संभव : चहल

04:36 AM Feb 13, 2025 IST
haryana महापुरुषों के दिखाए रास्ते पर चलकर ही समाज कल्याण संभव   चहल
Advertisement

कैथल, 12 फरवरी (हप्र)
संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती पर गांव नरड़ में हवन और भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें किसान मजदूर कमेरा वर्ग यूनियन की टीम शामिल हुई। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष महावीर चहल ने कहा कि गुरु रविदास ने समाज को आपसी भाईचारे और कल्याण का संदेश दिया। उन्होंने अपने उपदेशों के माध्यम से जातिवाद और अंधविश्वास के खिलाफ आवाज उठाई। इस अवसर पर युवा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र मागो, रोहतास चहल, रामकुमार नंबरदार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

प्रसिद्ध कवि व समाज सुधारक थे गुरु रविदास : खुरानिया

कैथल के आईजी कॉलेज में बुधवार को दीप जलाकर गुरु रविदास को नमन करते आरबी खुरानिया। -हप्र

इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक समिति के प्रधान रामबहादुर खुरानिया द्वारा गुरु रविदास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण से किया गया। इस दौरान कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग और सायंकालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement