Haryana-महाकुंभ पर विपक्षी दलों की बयानबाजी निंदनीय : कृष्ण बेदी
नरवाना, 24 जनवरी (निस)
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने जहां विपक्षी दलों पर निशाना साधा है वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सीटें जीतने का दावा किया। आज नरवाना के गांव दनौदा पहुंचे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी महाकुंभ को लेकर विपक्षी दलों पर भड़कते नजर आए। उन्होंने कहा कि विपक्ष को भाजपा से सबसे ज्यादा समस्या है और भारतीय जनता पार्टी से देश में किसी को कोई समस्या नहीं है। कृष्ण बेदी ने नरवाना के गांव दनौदा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि महाकुंभ में होने वाली व्यवस्थाओं पर विपक्षी दलों के बयान निंदनीय हैं।
उन्होंने विपक्षी दलों से महाकुंभ पर बयानबाजी न करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि 40 साल तक हम देश की राजनीति में व प्रदेश की राजनीति में विपक्ष में रहे। परंतु जहां देश की एकता और अखंडता और देश की मजबूती की बात रही, वहां पर भारतीय जनता पार्टी ने कभी कोई समझौता नहीं किया। धार्मिक मुद्दों पर भी अखिलेश यादव और अन्य विपक्षी दल जिस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं। उससे लगता है कि राजनीति का स्तर कितना गिर रहा है।