For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana-मधुबन में कार की टक्कर से ट्रक चालक की मौत

04:30 AM Jan 11, 2025 IST
haryana मधुबन में कार की टक्कर से ट्रक चालक की मौत
Advertisement

घरौंडा, 10 जनवरी (निस)
मधुबन के पास धुंध के कारण हुए हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। ट्रक हाईवे पर मिट्टी के ढेर में फंस गया था और उसे देखने के लिए चालक ट्रक के पीछे आया था। इसी दौरान तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी ट्रक के पीछे जा टकरायी। इसकी चपेट में ट्रक चालक आ गया। हादसा इतना भीषण था कि क्रेटा गाडी के ऊपर मृतक की पसलियां चिपक गयीं। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइड्रा की मदद से हटवाया और शव को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
मधुबन में आवर्धन नहर से आगे हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा है। यहां पर डाइवर्जन भी दिया हुआ है। लेकिन धुंध के कारण यह ज्यादा नजर नहीं आता। शुक्रवार की अलसुबह एक ट्रक दिल्ली की तरफ से करनाल जा रहा था। जैसे ही ट्रक ने मधुबन आवर्धन नहर क्रॉस की तो डाइवर्जन के पास ही मिट्टी के ढेर में फंस गया। चालक ट्रक देखने के लिए पीछे गया तो क्रेटा गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। ट्रक चालक आजाद सिंह (25) की मौत हो गई। वह अलवर राजस्थान का निवासी था।। क्रेटा सवार दोनों को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement