Haryana-मजदूर की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या
कुरुक्षेत्र, 21 जनवरी (हप्र)
बदमाशों ने प्रेम नगर में एक प्रवासी मजदूर को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। घायल युवक रणजीत यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। वारदात समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि प्रेम नगर में तीन-चार युवक एक युवक पर ताबड़तोड़ लाठियों से हमला कर रहे हैं। बदमाश रणजीत यादव को बेहोशी की हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। रणजीत यादव एक मार्बल की दुकान पर लेबर का काम करता था।
सुभाष मंडी चौकी प्रभारी मलकीत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक रणजीत को बुरी तरह से पीटा गया है जिसे इलाज के लिए पहले एलएनजेपी अस्पताल भर्ती करवाया गया। वहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया लेकिन रणजीत की पीजीआई पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। मृतक युवक रणजीत मूल रूप से दरभंगा का रहने वाला है और वर्ष 2009 से कुरुक्षेत्र में किराये पर रह रहा था। चौकी प्रभारी मलकीत ने बताया कि मामले दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच सीआईए वन की टीम कर रही है।