For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana-मजदूर की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या

04:00 AM Jan 22, 2025 IST
haryana मजदूर की लाठी डंडों से पीटकर हत्या
कुरुक्षेत्र के प्रेमनगर में युवक को लाठियों से पीटते सीसीटीवी में कैद बदमाश। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 21 जनवरी (हप्र)
बदमाशों ने प्रेम नगर में एक प्रवासी मजदूर को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। घायल युवक रणजीत यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। वारदात समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि प्रेम नगर में तीन-चार युवक एक युवक पर ताबड़तोड़ लाठियों से हमला कर रहे हैं। बदमाश रणजीत यादव को बेहोशी की हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। रणजीत यादव एक मार्बल की दुकान पर लेबर का काम करता था।
सुभाष मंडी चौकी प्रभारी मलकीत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक रणजीत को बुरी तरह से पीटा गया है जिसे इलाज के लिए पहले एलएनजेपी अस्पताल भर्ती करवाया गया। वहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया लेकिन रणजीत की पीजीआई पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। मृतक युवक रणजीत मूल रूप से दरभंगा का रहने वाला है और वर्ष 2009 से कुरुक्षेत्र में किराये पर रह रहा था। चौकी प्रभारी मलकीत ने बताया कि मामले दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच सीआईए वन की टीम कर रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement