फतेहाबाद, 14 जनवरी (हप्र)आर्य समाज फतेहाबाद द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर आर्य समाज भवन के प्रांगण में चतुर्वेद शतकम् का पाठ व हवन यज्ञ किया गया। यज्ञ के ब्रह्मा पुरोहित दीपक शास्त्री ने चारों वेदों से चयनित ईश्वर भक्ति के 400 मंत्रों का उच्चारण कर यज्ञ में आहुति डलवाई। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति पर सूर्य देवता मकर राशि में प्रवेश करते हैं और अंधकार का क्षय होता है। इस पर्व पर हम सबको प्रभु की उपासना प्रार्थना और स्तुति करनी चाहिए। जगत का उपास्य देव जो श्रेष्ठ संत जनों का रक्षक एवं पालक है और जो सारे जगत का उत्पन्न करने वाला है।इस अवसर पर सुमित्रा आर्या, आर्य समाज के पूर्व प्रधान बंसीलाल आर्य, पायनियर स्कूल के संचालक विजय निर्मोही, हरीश झांब, सतीश चौधरी, बुधराम आर्य, सुरेंद्र सोनी, डॉ. पृथ्वीपाल सिंह, रोशन लाल गोदारा, राजेश कुमार के अलावा संपूर्ण मातृशक्ति उपस्थित रहेे।