Haryana-भाषण प्रतियोगिता में अनुराधा प्रथम
रेवाड़ी, 11 जनवरी (हप्र)
जिले के गांव नाहड़ स्थित मॉडल संस्कृति विद्यालय में विवेकानंद हेल्थ मिशन ट्रस्ट द्वारा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में अनुराधा ने प्रथम, कुसुमलता ने द्वितीय और इशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि स्वामी प्रेमस्वरूपानंद (रामकृष्ण मिशन, दिल्ली) ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन और उनके आदर्श आज भी समाज को सही दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। युवाओं को स्वामी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सतत प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं, बल्कि उन्हें अपने विचार प्रस्तुत करने का मंच भी प्रदान करती हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ. आनंद शर्मा ने कहा कि छात्रों को अपनी शिक्षा के साथ-साथ समाजसेवा और नैतिक मूल्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। कार्यक्रम के आयोजक और ट्रस्ट के सचिव डॉ. नीरज आजाद यादव थे। कार्यक्रम की सफलता में ट्रस्ट के संस्थापक रामचंद्र यादव और पदाधिकारियों की अहम भूमिका रही।