Haryana-भाखड़ा नहर से निकाली नयी थार
04:42 AM Jan 08, 2025 IST
टोहाना, 7 जनवरी (निस)
भाखड़ा नहर में गिरी नई थार गाड़ी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची तो पटियाला व हरियाणा के गोताखोरों ने करीब 20 फुट गहरी भाखड़ा नहर से थार को ढूंढ़कर क्रेन की मदद से बाहर निकाला। पंजाब-हरियाणा की सीमा के नजदीक पंजाब क्षेत्र में गाड़ी मिलने पर जिला संगरूर की पुलिस टीमें पहुंची। थार गाड़ी (एच.आर 20 एवी1122) की सीटें पॉलीथीन से ढकी हुई मिली। गाड़ी निकालने पर उसमें से पुलिस को कुछ भी नहीं मिला। गाड़ी फतेहाबाद में पंजीकृत बताई जा रही है।
Advertisement
Advertisement