मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana : भाकियू चढ़ूनी की जिला मुख्यालयों पर भूख-हड़ताल आज

05:04 AM Dec 20, 2024 IST

अम्बाला शहर, 19 दिसंबर (हप्र)
भारतीय किसान यूनियन ने 20 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के उपायुक्त कार्यालयों एक दिवसीय धरना व भूख हड़ताल करने की घोषणा की है। यह आंदोलन सांकेतिक रहेगा और बाद में उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम किसानों की मांगों बारे ज्ञापन दिया जाएगा।
यूनियन प्रधान गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने बताया कि किसानों की मांगों को माने जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में तथा एमएसपी गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर सुबह 10 बजे से यह धरना प्रारंभ होगा। साथ ही 11 सदस्य भूख हड़ताल पर बैठेंगे। यह धरना सायं तक चलेगा और इसके बाद किसानों की मांगों को लेकर उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उन्होंने बताया कि किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं लेकिन केंद्र सरकार बिल्कुल भी सुन नहीं रही। इसके कारण किसान नेता डल्लेवाल आमरण अनशन पर हैं और उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा है। ऐसे में उन्होंने हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अपने साथियों से बात की और हिमाचल, राजस्थान व उत्तराखंड के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श किया। इसके बाद 20 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर धरना, भूख हड़ताल और ज्ञापन देने का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

Advertisement

Advertisement