मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana-भक्ति के आगे मिट जाती हैं सारी इच्छाएं : कंवर महाराज

04:04 AM Jan 06, 2025 IST
भिवानी में रविवार को प्रवचन करते कंवर साहेब महाराज। -हप्र
भिवानी, 5 जनवरी (हप्र)बेशक दुनियादारी की बानी के दो या दो से ज्यादा अर्थ हो सकते हैं परंतु सन्त बानी का सार एक ही है और वो है परमात्मा की भक्ति। जिसको भक्ति की लाग लग जाती है उसकी बाकी और लाग समाप्त हो जाती है। दुनियादारी में रहते हुए इनमें लिप्त मत होना। यह सत्संग वचन परमसंत सतगुरु कंवर साहेब महाराज ने दिनोद गांव में स्थित राधास्वामी आश्रम में फरमाये।
Advertisement

उन्होंने कहा कि कर्म ऐसे करो कि परमात्मा आपका हाथ पकड़े क्योंकि यदि आप परमात्मा को पकड़ोगे तो हो सकता है आप से छूट जाए लेकिन यदि परमात्मा आपका हाथ थामेगा तो वो हाथ कभी नहीं छूट सकता।

उन्होंने कहा कि परमात्मा को सूरदास जी की भांति हृदय में बसाओ क्योंकि हाथ फिर भी छुड़ाया जा सकता है परंतु हृदय से नहीं निकाला जा सकता। साधक को साधक की ही संगति भाती है। संतों के पास अनुभव की बानी है। संत ब्रह्म दर्शी हैं। वे परमात्मा के गुणों के ग्राही हैं इसीलिए संत और परमात्मा में कोई अंतर नहीं है।

Advertisement

Advertisement