For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana-बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े, आलोक नाथ पर केस दर्ज

04:11 AM Jan 24, 2025 IST
haryana बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े  आलोक नाथ पर केस दर्ज
Advertisement

कंपनी के मालिक, अधिकारी भी नामजद

सोनीपत, 23 जनवरी (हप्र)
गांव हसनपुर के युवक ने मध्यप्रदेश के इंदौर में पंजीकृत ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट सोसायटी के मालिक, अधिकारियों व ब्रांड एंबेसडर पर लोगों को झांसे में लेकर करोड़ों की ठगी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। उसने सोसायटी के ब्रांड एंबेसडर अभिनेता श्रेयस तलपड़े व आलोक नाथ को भी नामजद कराया है। गांव हसनपुर निवासी विपुल ने डीजीपी को ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी, ठगी, जालसाजी और अनुबंधीय दायित्वों के उल्लंघन की शिकायत दी है। उसका आरोप है कि मध्यप्रदेश के इंदौर में पंजीकृत सोसायटी का गठन बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम के तहत किया गया था। सोसायटी 16 सितंबर, 2016 से मध्य प्रदेश, हरियाणा सहित कई राज्यों में कार्य कर रही है। सोसायटी ने लोगों को झांसे में लेकर उनसे फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) और आवर्ती जमा (आरडी) जैसी बचत योजनाओं में रुपये जमा कराए। निवेशकों को आकर्षित करने को खूब प्रचार किया। इससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोग जुड़ते चले गए। लोगों को कहा गया कि उनकी परिपक्वता राशि (मैच्योरिटी) का भुगतान समय पर किया जाएगा।
सोसायटी ने निवेशकों को जोड़ने पर अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने की बात कही। जिससे लोगों ने अपने परिचितों को जोड़ दिया। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने करीब एक हजार लोगों को जोड़ा था। कंपनी के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया।

Advertisement

सात साल बाद पता चली सच्चाई

पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2016 से 2023 तक सोसायटी ने समय पर भुगतान किया। बाद में कामकाज में गड़बड़ी हुई। प्रोत्साहन राशि, परिपक्वता राशि नहीं दी। अधिकारी बोले सिस्टम अपग्रेडेशन के चलते ऐसा हो रहा है। सोसायटी मालिकों ने बातचीत तक बंद कर दी। इससे लोगों के रुपये फंस गए। बताया जा रहा है कि सोसायटी के 200 से अधिक कार्यालय खोले गए थे जिनमें लाखों लोगों को जोड़ा गया था।

इन पर दर्ज कराया मुकदमा

पीड़ित ने डीजीपी को शिकायत दी। जिस पर जांच के बाद मुरथल थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया। मामले में 13 लोगों को नामजद किया गया है। इसमें इंदौर से नरेंद्र नेगी, दुबई निवासी समीर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, परीक्षित पारसे, मुंबई निवासी आरके शेट्टी, मुख्य ट्रेनर राजेश टैगोर, संजय मुदगिल, हरियाणा हैड पप्पू शर्मा, चंडीगढ़ निवासी आकाश श्रीवास्तव, चेस्ट ब्रांच अधिकारी रामकंवार झा पानीपत, शबाबे हुसैन के साथ ब्रांड एंबेसडर एवं अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ शामिल हैं। दोनों कंपनी का प्रचार करते थे। वहीं सोसायटी के एक कार्यक्रम में अभिनेता सोनू सूद भी शामिल हो चुके हैं।

Advertisement

अब कागजातों के दुरुपयोग का डर

सोसायटी से जुड़े लोगों के कागजात भी लिए गए हैं। उन्हें अब कागजात के दुरुपयोग का भी शक है। उनसे फर्जी बैंक खाते खोले जा सकते हैं या धोखाधड़ी की जा सकती है। सोसायटी बड़े होटलों में सेमिनार कराती थी।

मामले को अधिकारियों को शिकायत मिली थी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर ठोस कार्रवाई की जाएगी।
-इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार,
थाना प्रभारी, मुरथल

Advertisement
Advertisement