चरखी दादरी, 1 जनवरी (हप्र)गांव रूदड़ौल व आसपास के गांवों में बिजली किल्लत व शेड्यूल को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को चंदेनी सरपंच राज सिंह की अगुवाई में रूदड़ौल बिजली घर पर ताला लगा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी कि जल्द समाधान नहीं हुआ तो बड़े स्तर पर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।बिजली घर पहुंचे गांव रूदड़ौल, चंदेनी आदि गांवों के ग्रामीण धर्मबीर, बच्चन सिंह आर्य, राजपाल, जय भगवान, वीरपाल ने बताया कि कृषि आधारित बिजली ट्यूबवैल चलाने के लिए जो फीडर बनाए गए हैं, वहां पर रात के समय बिजली आपूर्ति की जा रही है। इससे किसानों को कड़ाके की ठंड में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं बिजली रात के समय देकर कट कर दी जाती है जिससे वे अपने पशुओं को ठंडा पानी पिलाने को मजबूर हैं जिससे उनके पशु बीमार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बिजली घर गेट पर ताला लगाकर रोष जताया और धरना देकर बिजली निगम व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।मौके पर पहुंचे जेई प्रवेश राठी ने उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाकर बिजली शेड्यूल में बदलाव का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त करवाया।