For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana-बिजली कर्मियों से मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

04:14 AM Jan 10, 2025 IST
haryana बिजली कर्मियों से मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
कनीना में बृहस्पतिवार को धरना देते बिजली कर्मचारी। -निस
Advertisement

कनीना, 9 जनवरी (निस)

Advertisement

बिजली चोरी पकड़ने गई निगम की टीम पर ग्रामीणों द्वारा किए गए हमले को लेकर बिजली कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को आठवें दिन धरना देकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। उनकी ओर से बीती 2 जनवरी से एसडीओ बिजली निगम कार्यालय के सामने धरना दिया जा रहा है। धरने की अध्यक्षता हवासिंह ने की। निगम के जेई रामरतन शर्मा ने बताया कि बीती 16 दिसंबर को निगम कर्मियों की सात सदस्यीय टीम कनीना खंड के गांव मोडी स्थित टोलवा की ढाणी में छापा मारने गई थी। टीम में विजय कुमार जेई-1, आनंद कुमार जेई, राकेश कुमार व संदीप कुमार एएफएम, संदीप कुमार एलएम, धर्मबीर एएलएम तथा गाडी चालक बीरेंद्र शामिल थे।

उन्होंने बिजली चोरी की जांच शुरू की तो ग्रामीण सुनील, हरीश, ब्रह्मप्रकाश, परमवीर, लालाराम, नरेश सहित अन्य व्यक्तियों ने लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर एक आरोपी को काबू कर लिया है जबकि अन्य को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बिजली कर्मचारी धरना दे रहे हैं।

Advertisement

इस मौके पर महावीर पहलवान, शिवकुमार यादव, मोहनलाल, राजेंद्र कपूरी, मनोज कुमार, धर्मबीर सिंह, सजन सिंह, मनीष, मुकेश, राजकुमार, बलबीर सिंह, तपन सहित अन्य बिजली कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement