Haryana-बागोत के मोहित का 34 दिन बाद भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार
कनीना, 15 जनवरी (निस)
कनीना खंड के गांव बाागोत निवासी 26 वर्षीय युवक मोहित के शव का 34 दिन बाद भी अंतिम संस्कार नहीं हो सका। पीड़ित पिता कैलाश चंद न्याय की मांग को लेकर हाईकोर्ट पहुंच गये हैं जहां बृहस्पतिवार 16 जनवरी को उनकी अर्जी पर सुनवाई होने की संभावना है। मंगलवार को उन्होंने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी जिस सीआरएम नम्बर जारी किया गया। बृहस्पतिवार को किसी नतीजे पर पंहुचने की संभावना है। प्रशासन लगातार हालातों पर नजर बनाए हुए है।
उल्लेखनीय है कि 26 वर्षीय युवक मोहित ने 13 दिसंबर, 2024 की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसकी सूचना मिलने पर कनीना सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे उपनागरिक अस्पताल कनीना में भिजवा दिया था। शनिवार 14 दिसंबर को उन्होने कनीना अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा दिया था। मृतक युवक के पिता कैलाश चंद ने प्रदेश के पूर्व मंत्री सहित 8 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर शव लेने से मना कर दिया था। पुलिस प्रशासन इस सम्बंध में साक्ष्य उपलब्ध करवाने की बात कह रही है। इसी दांवपेच में मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका है।