Haryana-बहादुरगढ़ में सीवर जाम से लोगों का जीना मुहाल
बहादुरगढ़, 8 जनवरी (निस)
शहर के वार्ड 15 की विभिन्न कालोनियों के निवासी पिछले काफी समय से सीवरेज जाम होने के कारण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। सीवर का गंदा पानी गलियों में बह रहा है, जिससे लोगों को जहां आवागमन में परेशानी हो रही है वहीं गंदे पानी गलियों में जमा होने के कारण बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। कई बार नगर परिषद व संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।
झील मोहल्ला, पालिका कालोनी, संजय कालोनी व किला मोहल्ला निवासियों बलवंत, दीपक, देवेंद्र, नरेश, आकाश शर्मा, ओमबीर, बीरु, रोहित, करतारी, सुदेश, चांदो आदि का कहना है कि पिछले लंबे समय से यह समस्या बनी हुई है। सीवर जाम होने के कारण गलियों में गंदा पानी भर जाता है और स्थानीय लोगों को उसी पानी में से होकर गुजरना पड़ता है। गंदे पानी के कारण मलेरिया और अन्य बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। कई बार इस समस्या की शिकायत जन स्वास्थ्य विभाग व सरकारी शिकायत पोर्टल पर भी की जा चुकी है। लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। लोगों का कहना है कि गंदगी और दुर्गंध के कारण उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है।
अधिकारी नहीं ले रहे सुध : पार्षद
नगर पार्षद प्रीति भूपेंद्र राठी का कहना है कि कई बार सरकारी शिकायत पोर्टल पर समस्या को रखा जा चुका है और विभाग के स्थानीय कार्यालय में भी अधिकारियों को इसकी सूचना दी जा चुकी है लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकाला गया है। उन्होंने स्थानीय निवासियों की इस समस्या का शीघ्र समाधान कराने की मांग की है।