मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana-बंदरों के आतंक से देवनगर वासी परेशान

04:37 AM Jan 02, 2025 IST
भिवानी में बुधवार को उपायुक्त को प्रार्थना पत्र सौंपने जाते देवनगर वासी। -हप्र
भिवानी, 1 जनवरी (हप्र)स्थानीय ढाणा रोड स्थित देवनगर वासियों ने बंदरों के बढ़ते आतंक से परेशान होकर उपायुक्त महावीर कौशिक को प्रार्थना पत्र सौंपा। पिछले चार महीनों से बंदरों द्वारा छतों पर तोड़फोड़, बच्चों और बुजुर्गों पर हमले, खाने-पीने की चीजें उठाने जैसी घटनाओं ने लोगों का जीवन दूभर कर दिया है।
Advertisement

सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश सैनी और अभय ड्राइवर ने बताया कि बंदरों के आतंक ने निवासियों की सुरक्षा खतरे में डाल दी है। प्रशासन को तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि नागरिक सुरक्षित होकर रह सकें। उन्होंने बताया कि बंदरों को भगाने के प्रयास कई बार किए गए लेकिन उनकी संख्या और आक्रामकता में कोई कमी नहीं आई। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि बंदरों को पकड़कर जंगलों में छोड़ा जाए।

Advertisement
Advertisement